14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप T-20 मैच को लेकर देशभर में विरोध तेज हो गया है. देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने विरोध तेज कर दिया है. शिवसेना (UBT) ने कल पूरे महाराष्ट्र में विरोध का ऐलान किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने किया भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में पुतला दहन किया. पहलगाम मामले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बीसीसीआई की जमकर आलोचना की है और पाकिस्तान के मैच का बॉयकॉट करने अपील की है.

पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने इस पर अपनी नाराजगी वक्त की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ BCCI को भारत और पाकिस्तान के मैच के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करना चाहिए था.  बीसीसीआई के उन 26 परिवारों प्रति इमोशंस हैं ही नहीं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए जवानों के लिए BCCI के कोई इमोशंस भी है? क्योंकि इसके परिवार से कोई नहीं मरा है. उन्होंने क्रिकेटर्स पर भी सवाल किया. 

शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भारत–पाकिस्तान मैच को दुर्भाग्यपूर्ण और इसका विरोध करने की बात कही. ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुआ कहा, “ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि की पहलगाम हमले को कुछ ही महीने हुए हैं. जिस तरह से हमारी माताओं–बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया उसका घाव अभी भरा नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री मंत्री ने कहा था खून और पानी साथ नहीं कर सकता. जब खून और पानी साथ नहीं बह सकता तो क्रिकेट और खून कैसे साथ बह सकता है. खेल और जंग एक साथ कैसे खेले जा सकते हैं.

https://x.com/ANI/status/1966765231574749521?s=19

*सड़कों पर उतरेंगी महिला शिवसेना कार्यकर्ता*

उन्होंने देशभक्ति का व्यापार किया है. कल का मैच इसलिए खेलने जा रहे हैं क्योंकि कल के मैच इन्हें पैसा मिलेगा. जिसके दूध में कल पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना की महिला कार्यकर्ता है सड़कों पर उतरेंगी. कल हर घर से सिंदूर लेकर हम लोग प्रधानमंत्री को भेजेंगे.

शिव सेना (UBT) से सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए लिखा, “अगर बीसीसीआई और भारत सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द नहीं कर सकते तो हमें नागरिकों के तौर पर मैच देखने का बहिष्कार करना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ क्रिकेट को ना कहें. आइए हम पहलगाम आतंकी हमले के शिकार 26 परिवारों के साथ एकजुट होकर खड़े हों.”

https://x.com/priyankac19/status/1966544240281842030?s=19

आपने नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत पाकिस्तान के विरोध में पाकिस्तानी टीम का पुतला दहन किया और कहा,  “ऐसी क्या मजबूरी है कि हमारी मां बहनों का सिंदूर मिटने वालों के साथ क्रिकेट मैच खेला जाए.“

https://x.com/AamAadmiParty/status/1966770071151538237?s=19

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भारत और पाकिस्तान के मैच पर कहा, “मल्टीनेशनल टूर्नामेंट जहां पर ACC या ICC करवाती है वहां पर किसी भी देश के लिए भाग लेना मजबूरी हो जाती है.

https://x.com/AamAadmiParty/status/1966812022852796807?s=19

RSS विचारक राजेश सिन्हा ने भारत पाकिस्तान के मैच का बचाव किया. RSS विचारक राकेश सिन्हा ने भारत–पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के सवाल पर कहा, “हमने खून और पानी एक साथ ना बहने की बात कही थी. क्रिकेट का नहीं कहा था. स्पोर्ट्स, आर्ट और कल्चर इस पर किसी का अधिकार नहीं होता है. ये पूरी दुनिया का होता है.”

https://x.com/iamnarendranath/status/1966765146833121815?s=19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here