मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है. भाजपा तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष राहुल आंजना की कार में करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है. पुलिस को दोपहर 1:50 से 4:50 आगर मालवा के थड़ौदा इलाके में दो कारों में ड्रग्स की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दो कारों को रोका. पहली कार टोयोटा अर्टिगा थी जो भाजपा नेता राहुल आंजना की थी. जिसे राहुल आंजना कार चला था जो पुलिस को देखते ही वे भाग निकला. दूसरी कार मारुति अर्टिगा में दो लोगों को ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

गाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को तकरीबन 5 करोड़ की की ड्रग्स बरामद हुई है. गाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को ड्रग बनाने के लैब उपकरण भी मिले जैसे वाटर बाथ, इलेक्ट्रिक स्केल, मैग्नेटिक स्ट्रर, वैक्यूम ओवन, वैक्यूम पंप, परखनलियां, फ्लास्क और जार भी मिले.

कोतवाली प्रभारी शशि उपाध्याय ने मीडिया से बताया कि MP13CE6055 नंबर की मारुति अर्टिगा और MP13CD4006 नंबर वाली इग्निस गाड़ियों में 9.250 किलो केटामाइन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4.62 करोड़ रुपये और 35 लीटर आइसो प्रोपाइल अल्कोहल और 6 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया गया है.

भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रह चुका राहुल आंजना वर्तमान में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत का सरपंच प्रतिनिधि भी है. बीजेपी नेताओं के साथ खिंच कार्रवाई के बाद उसके बड़े नेताओं के साथ खिंचवाई गए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ड्रग्स बरामदगी में तस्करी में बीजेपी नेता का हाथ सामने आने पर विपक्षी पार्टी खासकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की है. बीजेपी सरकार पर नशा माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “मध्य प्रदेश के आगर मालवा में BJP नेता राहुल आंजना की कार से 5 करोड़ की ड्रग्स और ड्रग्स बनाने का सामान बरामद हुआ है. ‘ड्रग्स का सौदागर’ राहुल आंजना खुद को BJP सरकार के CM मोहन यादव का चहेता बताता है. लोग बताते हैं- अपनी इसी पहुंच का रौब दिखाकर राहुल आंजना अपने ड्रग्स का धंधा चलाता था. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब BJP नेता नशे के धंधे में लिप्त पाए गए हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश में BJP नेता हरीश आंजना के ठिकानों से 1800 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई थी. साफ है- BJP की सरकारें नशा माफियाओं को संरक्षण दे रही हैं और युवाओं का जीवन बर्बाद कर रही हैं.”

अंत में लिखा, “ड्रग्स कनेक्शन जहां BJP का नेता वहां”

https://x.com/INCIndia/status/1966775928014729220

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here