एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों पर है. 14 सितंबर को होने वाले मैच को 48 घंटे से कम समय बचे हैं. एक तरफ जहां दोनों देशों की टीमें मैच को लेकर तैयारी में जुटी हैं. वहीं भारत में इसका विरोध शुरु हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता था तो उस मैच के टिकटों को लेकर मारामारी शुरू हो जाती था. लेकिन इस बार भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच  के केवल आधे टिकट बिके हैं. जिससे साफ पता चलता है कि भारत की जनता क्रिकेट नहीं चाहती है.

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले से क्रिकेट मैच से पहले पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भारत-पाक मैच के बॉयकॉट की अपील की है. साथ ही उन्होंने इस मैच को रद्द करने की मांग भी की है. 

 शुभम द्विवेदी के पिता ने मीडिया एजेंसी ANI से बात करते हुए इस मैच को रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा, “सिर्फ शुभम की ही नहीं 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों का नरसंहार कराया था. उसके बाद पूरा देश ये चाहता था और देश की सरकार ने भी कहा था कि पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखा जाएगा. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. मुझे बहुत दुख है जिस दिन से मुझे भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में पता चला तबसे सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश इसका विरोध कर रहा है और कह रहा है कि उस आतंकवादी देश पाकिस्तान के साथ कोई भी राजनीतिक या खेल का संबंध रखना चाहिए. मैं इसका प्रबल विरोध करता हूं और अब समय है सरकार देश की जनभावना को ध्यान में रखते हुए उस तरह के आयोजन तत्काल रद्द कराना चाहिए.”

इससे पहले स्वर्गीय शुभम की पत्नी ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के विरोध करने की बात कही थी. मीडिया से बात करते हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी आगामी भारत-पाकिस्तान पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था, “ मैं भारत-पाकिस्तान का मैच है इसको बॉयकॉट करूंगी. बीसीसीआई इसको होस्ट कर रहा है ये बहुत ज्यादा.. एक विक्टिम हैं जो हम झेल रहे हैं. 3 महीने में आप भूल गए. लोग भूल जाते हैं पर मुझे नहीं पता था कि लोग इतनी जल्दी ये देश, ये नेशन, बीसीसीआई या कोई भी हमें इतनी जल्दी भूल जाएगा. 3 महीने हुए हैं और आप कैसे सहमति कर रहे हो कि भारत-पाकिस्तान का मैच करवाना है एशिया कप में। ये गलत है.

उन्होंने आगे कहा था, “ये आप हमारे इमोशन के साथ गलत कर रहे हो. एक तरफ हमने कहा जाता है आप ऑपरेशन सिंदूर कर रहे हो दूसरी तरह मैच. हमारी कोई वैल्यू ही नहीं है हम भारतीय आपके लिए महत्वपूर्ण ही नहीं हैं. हम एक हिंदुस्तानी हैं. हम सबसे पहले आने चाहिए. इस नेशन के लिए उसका बच्चा सबसे पहले आना चाहिए. 26 लोग एक आतंकवादी घटना में मार दिए गए हैं आप उसी के साथ एक हम खेलने के लिए सहमत हो रहे हैं.”

आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी. जिसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के बॉयकाट किया गय़ा था और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर के माध्यम से 100 से अधिक आंतकियों को ढेर कर दिया था. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here