सीपी राधाकृष्णन जल्द ही भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग के दौरान सीपी राधाकृष्णन बड़ी जीत हासिल की. वे NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 752 वोट वैध पाए गए और 15 वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया. उनके पक्ष में कुल 452 वोट पड़े. विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. एनडीए की संख्या बल को देखते हुए सीपी राधाकृष्णन का पहले ही तय मानी जा रही थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग की भी अटकलें थी लगाई जा रही थी. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 98.2 फीसदी वोटिंग हुई.
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु से है. वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. सी पी राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल किया है. उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से पुराना रिश्ता रहा है. वे 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने थे. 1996 में उन्हें तमिलनाडु में बीजेपी का सचिव बनाया गया था. वह कोयंबटूर से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
2020 से 2022 तक थे केरल के प्रभारी
सी पी राधाकृष्णन ने 2004 में संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर चुके हैं. इसके अलावा वे ताइवान जाने वाले पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्हें 2016 में कोच्चि स्थित कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. उनके नेतृत्व में भारत से नारियल रेशा का निर्यात 2532 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छू गया. राधाकृष्णन 2020 से 2022 बीजेपी के केरल प्रभारी भी रह चुके हैं.
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने दी जीत की बधाई
नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन जी उनके उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर लिखा, “सी.पी. राधाकृष्णन को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई. उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.”
https://x.com/narendramodi/status/1965425416245510212
गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी जीत पर लिखा, “श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की. उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी और उनके आगामी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. यह कार्यकाल निश्चित रूप से संसदीय लोकतंत्र में नए मील के पत्थर स्थापित करेगा और राजनीतिक विमर्श के मानदंडों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.”
https://x.com/AmitShah/status/1965471689036513692