पंजाब में आई भयावह बाढ़ ने लाखों लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. पंजाब में लगातार NDRF की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. पंजाब आई बाढ़ की स्थिति के मूल्यांकन के लिए गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब का दौरा किया.
सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान के पंजाब के दौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कई उनके साथ कई लोग उनका वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं. जिसके कारण सोशल मीडिया पर लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोग उनकी पुरानी तस्वीरों को शेयर कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
पंजाब में आई भयावह बाढ़ पर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने दौरे की रील शेयर करते बाढ़ पर चिंता जताई और पंजाब सरकार की मदद की बात कही.
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने लिखा, पंजाब में बाढ़ की जो परिस्थितियां हैं, उससे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अत्यंत चिंतित हैं. उन्हीं के निर्देश पर मैं वहां के हालात समझने पंजाब गया था. पंजाब में जल प्रलय की स्थिति है. फसलें तबाह और बर्बाद हो गई हैं. संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब की जनता और किसानों के साथ खड़ी है. अब बाढ़ग्रस्त इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए हमें योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. पंजाब को इस संकट से बाहर निकालने के लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएँ बनानी होंगी.
प्रधानमंत्री को सौंपेंगे रिपोर्ट
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, “मैं प्रधानमंत्री जी को पंजाब के नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपूँगा. संकट बड़ा है, लेकिन इस संकट से निकलने के लिए केंद्र सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी. साथ ही राज्य सरकार को भी पूरी गंभीरता के साथ जमीनी स्तर पर काम करना होगा. जब पानी उतरेगा तो बीमारी फैलने का खतरा सामने होगा. मरे हुए पशुओं का सुरक्षित तरीके से निस्तारण करना होगा, जिससे बीमारी न फैले. खेतों में सिल्ट जमा हो गई है, उसे हटाने की योजना बनानी होगी, ताकि अगली फसल पर संकट न रहे.”
https://x.com/ChouhanShivraj/status/1963866219582496961
लोगों ने किया ट्रोल
कांग्रेस नेता दीपक खत्री ने लिखा, “केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, 10 कैमरा टीम के साथ, बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा कर रहे हैं. असल में? जनता मदद की उम्मीद में थी. मंत्री फोटोशूट में लगे!
https://x.com/Deepakkhatri812/status/1963665201829761144
पत्रकार अनिल यादव ने तंज के लहजे में लिखा, “ढेर सारे कैमरामैन के साथ बाढ़ में गिरे हुए गन्ने को फिर से खड़ा कर पंजाब के किसानों की मदद करते. केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान.”
https://x.com/AnilYadavmedia1/status/1963913168410796510
आशीष पांडेय नाम के एक्स ने यूजर ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करने हुए एक्स पर लिखा, “ढेरों कैमरों की फौज बुलाकर बाढ़ में गिरे गन्ने को खड़ा करते दिखे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान. लगता है किसानों की मदद से ज़्यादा, फ़ोटोशूट की फसल काटने का शौक़ है साहब को.”
https://x.com/AshishPandeyH/status/1963914891682795687