महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक महिला IPS अधिकारी को कथित तौर पर धमकाने को लेकर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई कर रही महिला अधिकारी को डांटते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना सोलापुर जिले के माढा तालुका कुरडू गांव में 3 सितंबर 2025 को घटी जिसका वीडियो अब 2 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा सिविल ड्रेस में हाथ में मोबाइल लेकर अजित पवार से बात करते हुए नजर आ रही हैं. उनके बगल में कई सारे लोग हैं. जिनसे अजित पवार के IPS अधिकारी को डांटते हुए साफ सुना जा सकता है.
क्या हुई बात बातचीत?
अजित पवार: सुनो…. सुनो मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं मैं आपको आदेश देता हूं कि यह रूकवाओ, तहसीलदार के पास जाओ, उनको बोलो रुकवाने के लिए कि मैने कहा. मेरा नंबर दो उनको.
आप एक काम कीजिए मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए.
अजित पवार: एक मिनट…मैं तेरे पर एक्शन लूंगा मुझे डायरेक्ट कॉल करने के लिए कहती हो.
IPS कृष्णा: मुझे कैसे पता यह आपका नंबर है. जो आप बोल रहे हैं मैं समझ रही हूं सर!
अजित पवार: तुझे मुझे देखना है ना, तेरा व्हाट्सएप नंबर देता हूं, मुझे कॉल करो. मैं यहां से बोल देता हूं!
IPS कृष्णा: ठीक सर
अजित पवार: मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा ना इतना आपको डेरिंग हुआ है क्या?
वहीं NCP की ओर से दावा किया गया है की वीडियो दो दिन पुरानी है और इसे जान बूझकर लीक किया गया है. अजित पवार का इरादा कार्रवाई रोकने का नहीं था. अजित पवार कभी भी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं.
लोगों ने की आलोचना
वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
पत्रकार डॉ. मुकेश कुमार ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आईपीएस अधिकारी अंजलि कृष्णा को धमका रहे हैं. कार्रवाई तुरंत रोकने के लिए कह रहे हैं. सोचिए महाराष्ट्र में क्या चल रहा है. महायुति ने पूरे तंत्र को भयभीत कर रखा है ताकि अपनी मनमानी कर सके. ये अपराधियों को खुला संरक्षण भी है.”
https://x.com/mukeshbudharwi/status/1963831035407532466?s=19
आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के सोलापुर में तैनात IPS अंजना कृष्णा अवैध उत्खनन को रोकने के लिए पहुंची. इस दौरान खनन माफियाओं ने डिप्टी CM अजित पवार को फोन लगा दिया. अजित पवार ने अवैध खनन के ख़िलाफ़ एक्शन रोकने को कहा तो महिला IPS कार्रवाई रोकने से मना कर दिया. जिसके बाद अजित पवार फ़ोन पर ही महिला IPS को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देने लगे. यही है गुंडई BJP और उसके सहयोगियों का असल चेहरा.“
https://x.com/AamAadmiParty/status/1963852094445699253?s=19