इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज पटना में समाप्त हो गई. वोटर अधिकार यात्रा के समापन रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. वोटर अधिकार यात्रा की समापन रैली में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहे. अपने भाषण में राहुल गांधी ने महादेवपुरा में वोट चोरी के आरोपों को केवल एटम बम बताया. उन्होंने कहा कि अभी हाइड्रोजन बम गिरने वाला है.

पटना में राहुल गांधी ने अपने भाषण के में कहा, “ एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. महादेवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था. बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ हाइड्रोजन बम आ रहा है. बीजेपी की वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने जा रही है.”

राहुल गांधी ने आगे अपने संबोधन में कहा, “जिन ताकतों ने महात्मा गांधी जी की हत्या की, वही ताकतें अब संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं. हम इन्हें संविधान की हत्या करने नहीं देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.”

वहीं कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दावा किया कि 6 महीने में देश की डबल इंजन की सरकार गिर जाएगी. खरगे ने अपने भाषण में कहा, “6 महीने बाद देश में ‘डबल इंजन सरकार’ नहीं रहेगी. जो नई सरकार आएगी- वह गरीबों, दलितों, पिछड़ों की सरकार होगी.”

आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी. जो बिहार के सासाराम से चलकर बिहार के कई जिलों से होकर 1 सितंबर को बिहार में समाप्त हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here