देश में धर्म के नाम पर वोट मांगना, नफरत फैलाना तो सालों से चलता आ रहा है लेकिन अब धर्म के नाम पर फिल्मों का प्रचार किया जा रहा है. धर्म के नाम पर लोगों से सिनेमा हॉल में फिल्म देखने की अपील की गई, लेकिन जब जनता को फिल्म नहीं पसंद आई तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने हिंदुओं को गाली दे डाली.
राजस्थान के दर्जी की हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी 6 मिनट 30 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह हिंदुओं के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं. अमित जानी ने कहा, “मुसलमानों तुम्हारे लिए खुशखबरी है फिल्म सिनेमाघरों से उतरने वाली है क्योकि मदनी ने फिल्म का विरोध किया. मदनी का समर्थन करने के लिए मुल्ला, मौलवी, जिहादी और आतंकवादी सब खड़े हो गए.”
जानी ने आगे कहा, “कन्हैया लाल गरीब हिंदू टेलर की जो कौम से थे. जिसको उम्मीद होगी कि मेरे लिए मेरे लोग खड़े होंगे लेकिन मुसलमानों खुशी की बात ये है कि हिंदू जैसे पहले मरा हुआ था पड़ा हुआ था चादर तान कर कफन तान कर. बिल्कुल वैसे ही अब भी सोया हुआ है. हिंदुओ से कहना चाहता हूं कि अब बॉलीवुड की फिल्में आ रही है अब तो तुम्हारे पास बहुत पैसा आ जाएगा.
अमित जानी ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहने वाली सैंयारा फिल्म की आलोचना करते हुए कहा, “सैंयारा फिल्म देखने में खूब पैसा दे कर आ गए ताकि हमारी बहन बेटियों को नंगा करके नचाओ. अब तुम और जो फिल्म आ रही है उसको पैसे देना. तुम्हारे पास टाइम भी बहुत होगा परिवार के साथ जाओगे. पूरा सिनेमा घर भर दोगे. वो गरीब बिचारा कन्हैया लाल उसको देखने के लिए ना तुम्हारे पास पैसे थे और ना ही टाइम था.”
हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अमित जानी ने आगे कहा, “इसलिए तुम्हे कन्हैया लाल की उदयपुर फाइल को देखना का टाइम ही नही मिला. लेकिन मुसलमानों ने वो काम कर दिया कपिल सिब्बल ने वो काम कर दिया जो वो चाहते थे. लेकिन तुम हिंदुओं तुम्हें घर में पड़े रहने की आदत है. कन्हैया लाल तुम्हारा लगता कौन था. हिंदू साला पैदा ही मरने के लिए हुआ है.”
कौन है अमित जानी?
अमित जानी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. उदयपुर फाइल्स के बाद उनको मिली धमकियों के बाद सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी. 2022 में वह मेरठ से निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2017 में सपा नेता आजम खान की जीभ काटने की धमकी भी दे चुके हैं.