उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां 21 साल एक मूक बधिर(दिव्यांग) युवती के साथ गैंगरेप हुआ. यह वारदात 11 अगस्त 2025 की रात को हुई. युवती के साथ रेप के पहले का एक की सीसीटीवी फुटेज वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि युवती आरोपियों से बचने के लिए रात में भाग रही है और ओरीपी बाइक से युवती का पीछा कर रहे हैं. यह वीडियो पुलिस अधीक्षक (एसपी) के आवास के पास लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ.

पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर खेत में युवती बदहाल अवस्था में मिली. जिस स्थान पर युवती के साथ इस कुकृत्य किया गया वहां से डीएम-एसपी आवास महज एक किमी की दूरी पर है. इस घटना ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए.

परिवार वालों ने बताया की युवती अपने ननिहाल से घर लौट रही थी तभी दो युवकों अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय ने उसे अगवा कर लिया और एक सुनसान खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने पर डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की है.

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जब युवती अपने घर से लौट रही थी तो रात 9 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. बाद में उसे एक खेत में बदहाल अवस्था में पाया गया. जिसके बाद उसे जिला महिला अस्पताल ले जाया गया. जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पीड़िता बोल नहीं सकती, इसलिए उसने इशारों से अपनी आपबीती बताई. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना पर विपक्ष ने योगी सरकार से सवाल पूछा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दिल दहला देनी वाली घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बलरामपुर में एक दिव्यांग के साथ दुष्कर्म का अति कुत्सित कुकर्म सामने आया है. कानून-व्यवस्था का दावा करने वाले इस मामले में जनता से आँख मिलाकर कुछ कहना चाहेंगे? पीड़िता को हर संभव राहत-सहायता और चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए. अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए, एनकाउंटर का दिखावा न किया जाए.

https://x.com/yadavakhilesh/status/1955511942858055845

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस घटना पर यूपी की शासन व्यवस्था पर सवाल करते हुए लिखा,

यह वीडियो यूपी के बलरामपुर का है . यह एक दिव्यांग बच्ची है जिसका गैंगरेप हुआ. इस वीडियो में वो हैवानों से बचने के लिए भाग रही है. यह दरिंदगी DM-SP आवास के पास हुई.यूपी में पुलिस प्रशासन है भी या नहीं?

https://x.com/SupriyaShrinate/status/1955520015316451532

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here