ओडिशा के बालासोर जिले में एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा के आत्मदाह के मामले में पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान की पहचान ABVP के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी सुभ्रा संबित और कॉलेज के एक छात्र ज्योति प्रकाश बिस्वाल शामिल के रूप में हुई है. दोनों को रविवार देर रात ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया और स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने ABVP के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी सुभ्रा संबित नायक और ज्योति प्रकाश बिस्वाल को छात्रा आत्मदाह के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद से समय सुभ्रा संबित ने आत्मदाह करती हुई लड़की का वीडियो बनाया था.
इस घटना के बाद पूरे रहे में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुआ थे. विपक्षी दलों बीजू जनता दल (BJD) और कांग्रेस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई और न्यायिक जांच की मांग की थी. इसके विरोध बीजेडी ने 17 जुलाई को ‘ओडिशा बंद’ का आह्वान किया था.
क्या था पूरा मामला?
आपको बता दें कि 12 जुलाई 2025 को बी.एड की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कॉलेज के HOD कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था. छात्रा ने अपने शिक्षक समीर साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को पहले बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां 14 जुलाई को रात करीब 11 बजे उसकी मृत्यु हो थी.