पूर्व JDS सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के एक स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को घरेलू सहायिका रेप मामले में दोषी करार दिया है. शनिवार को कोर्ट रेवन्ना को सजा सुनाएगी. कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद रेवन्ना फूट–फूट कर रो पड़ा.
इस मामले की जांच SIT ने की थी. जिसने करीब 2 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. इस जांच का नेतृत्व सीआईडी इंस्पेक्टर शोभा और उनकी टीम ने किया. दिसंबर 2024 को इस मामले की सुनवाई हुई थी जिसमें अदालत में कुल 23 गवाहों की गवाही दर्ज थी. यह ट्रायल मात्र 14 महीनों में पूरा हो गया था.
क्या था मामला?
अप्रैल 2024 में रेवन्ना के फार्म हाउस में काम करने वाली 47 वर्षीय घरेलू सहायिका ने रेवन्ना के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने रेवन्ना पर 2021 में कई बार रेप करने और उनका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था. रेवन्ना के खिलाफ की दंड संहिता (lPC) और आईटी एक्ट की कई मामले दर्ज किए गए थे. जिसमें रेप, तांक–झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील तस्वीरें लीक करने के आरोप तय किए गए थे. रेवन्ना के खिलाफ रेप के कुल 4 केस दर्ज हैं जिनमें से पहले मामले में दोषी करार दिया गया है. इस मामले में कोर्ट ने 18 जुलाई को सुनवाई पूरी कर ली थी. 2 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी.
देश भर में खूब हुआ था हंगामा
प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल केस ने पूरे देश में सुर्खियां बनाई थी. यह मामला तब चर्चा में आया जब 24 जुलाई 2024 को सुबह कर्नाटक के हासन स्टेडियम में सैकड़ों पेन ड्राइव मिले. जिसमें प्रज्वल रेवन्ना के लगभग 3000 सेक्स क्लिप और फोटो मिले थे. कई वीडियो में प्रज्वल खुद सूट करता दिखा था. इन पेन ड्राइव को लीक करने के मामले में प्रज्वल के ड्राइवर रहे कार्तिक का नाम सामने आया था जिसने मार्च 2023 में नौकरी छोड़ दी थी. वीडियो के लीक होने के बाद रेवन्ना के खिलाफ चार केस दर्ज किए गए थे. जिसके दो दिन बाद रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया था. जर्मनी से लौटते ही उसे 23 मई 2024 गिरफ्तार कर लिया गया था.
दादा PM और चाचा रहे चुके हैं CM
प्रज्वल रेवन्ना देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का पोता है. इसके चाचा कर्नाटक के CM और पापा मंत्री रह चुके हैं. रेवन्ना के जन्म 5 अगस्त 1990 को कर्नाटक के हासन में हुआ था.