उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता मनोज वर्मा समेत 3 लोगों ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना फतेहपुर की बिंदकी तहसील की है जहां 17 वर्षीय किशोरी साथ गैंगरेप किया. घटना की सूचना मीडिया मेंआने की बाद आरोपी मनोज वर्मा को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया.
शुक्रवार को किशोरी देर रात तक घर नहीं आई तो उसके घर वाले उसको ढूंढने लगे. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी किशोरी को बंधक बनाकर आटा चक्की पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित किशोरी किसी तरह अपनी जान बचाकर घटनास्थल से भाग कर एक पड़ोस की महिला के पास पहुंची.
जहां उसने उसको आप बीती बताई. महिला ने मौके पर पुलिस को फोन कर सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची फिर कोतवाली पुलिस कप्तान अनूप सिंह और सीईओ प्रगति यादव घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर एक कार दिखी जिसमें विधानसभा का पास भी लगा हुआ था. जिस कारण या भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपियों के विधायक से संबंध हो सकते हैं. यह घटना शुक्रवार को मध्य रात्रि को हुई.
नाबालिग किशोरी की मां द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने पास्को एक्ट के तरह मुकदमा दर्ज गैंगरेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुख्य आरोपी मनोज वर्मा बीजेपी का स्थानीय नेता है. दूसरा आरोपी रमाकांत शुक्ला ट्रैक्टर एजेंसी का एजेंट और तीसरा आरोपी कानपुर देहात का रहने वाला है.
यूपी कांग्रेस ने इस घटना पर शर्मनाक बताते हुए एक्स पर लिखा, “फतेहपुर में भाजपा नेता ने अपने साथियों संग मिलकर एक नाबालिग छोटी बच्ची के साथ रात भर दरिंदगी की.”बेटी बचाओ” का नारा देने वाली भाजपा शायद ये बताना भूल गई कि बेटियों को सबसे पहले भाजपा के भेड़ियों से बचाना है. शर्मनाक.
https://x.com/INCUttarPradesh/status/1949067629668487601
प्रशांत कुमार यादव नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “यूपी को कलंकित कर रहे भाजपाई! फतेहपुर में किशोरी को अगवा कर भाजपा नेता समेत तीन ने किया दुष्कर्म. आजमगढ़ में भाजपा नेता पर पिस्टल के दम पर अपहरण और मारपीट करने का आरोप. भाजपाई अव्वल दर्जे के अय्याश, चरित्रहीन, भ्रष्ट और अपराधी हैं. आरोपियों के विरुद्ध हो कठोरतम कार्रवाई.