उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक सरकारी स्कूल के दलित शिक्षक को स्थानीय लोगों ने मंदिर के फर्श पर नाक रगड़ने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया. शिक्षक का माफ़ी मांगते हुए वीडियो सोशल पर वायरल है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षक ने कांवड़ यात्रा को लेकर अनुचित टिप्पणी की थी. 

दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक के समरथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात दलित शिक्षक ओम प्रकाश से 17 जुलाई को स्कूल की एक छात्रा ने कहां यात्रा में शामिल होने और दुर्गा मंदिर में जाने के लिए छुट्टी की मांग थी. छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने छुट्टी देने की बजाय कांवड़ यात्रा और मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी की. जिस बात को छात्रा ने अपने परिजनों से बताया बाद में धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई. गांव वाले टीचर की बात पर नाराज हो गए. 

मामला शिक्षा विभाग तक पहुंच गया और बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया. इस पर भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. टीचर की टिप्पणी से नाराज ग्रामीणों ने 22 जुलाई को आरोपी शिक्षक को जबरन शिव मंदिर ले गए और मंदिर के सामने शिक्षक ने नाक रगड़कर माफी मांगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर लोगों की आई प्रतिक्रिया

पत्रकार अनिल यादव ने लिखा, “कथित रूप से आरोप है कि सुल्तानपुर के दलित सरकारी स्कूल के शिक्षक ओमप्रकाश से उनकी एक छात्रा ने मंदिर और कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए छुट्टी मांगी. शिक्षक ने भगवान और कांवड़ यात्रा पर गलत टिप्पणी कर दी. BSA ने टीचर को निलंबित कर दिया. लेकिन छात्रा के गाँव वालों का मन नहीं भरा. गाँव वाले टीचर को मंदिर में ले गए और जबरदस्ती माथा टेकवाया, माफी मंगवाई और चेतावनी दी. निलंबन के बाद ऐसा क्यों हुआ. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे अयोध्या मंडल के जिले में ऐसा हो सकता है, मुझे लगता था कि पूर्व में फैज़ाबाद और अब अयोध्या मंडल का बहुजन शक्तिशाली हो चुका है.”

https://x.com/AnilYadavmedia1/status/1949040560008024398

पत्रकार स्वाती मश्रा ने लिखा, “यूपी में छात्रा ने कांवड़ यात्रा, मंदिर के लिए छुट्टी मांगी. टीचर पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी का आरोप लगा. सस्पेंड हुए. टीचर से मंदिर में नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई गई. कई जिलों में कांवड़ के चलते एक हफ्ते की छुट्टी थी. पूरे महीने की होती तो टंटा ही खत्म था.”

https://x.com/swati_mishr/status/1949011130535268492

विजय राणा चमार नाम के एक्स यूजर ने इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, “सुल्तानपुर (यूपी) के कंपोजिट विद्यालय समरथपुर में दलित शिक्षक ओम प्रकाश के साथ हुई अभद्र और अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते है. शिक्षक से जबरन माफी मंगवाना गालियां देना और नाक रगड़वाना जैसे कृत्य सभ्य समाज के चेहरे पर कालिख हैं। यह घटना केवल एक शिक्षक का अपमान नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था दलित समाज और संवैधानिक मूल्यों का खुला अपमान है। हम इस घटना का विरोध करते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे”

https://x.com/vijay_2665/status/1948684785569988918

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here