बिहार में आए कोई ना कोई ऐसी घटना सामने आती है जो मानवता को शर्मशार कर देती है. बिहार में अपराध हत्या बलात्कार आम बात हो गई है. पटना में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या हो या पटना के अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या. ये मामला अभी ठंडा पड़ा भी नहीं था कि बिहार से एक और मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है.

गया जी के बोधगया में स्थित बीएमसी 3 में होमगार्ड बहाली के लिए गई एक युवती का एंबुलेंस में रेप की घटना सामने आई है. 24 जुलाई को होमगार्ड के लिए फिजिकल बहाली प्रक्रिया के एक 26 वर्षीय युवती की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर युवती को बीएमसी –3 अस्पताल भेजा गया.

अस्पताल जाते समय पीड़िता बेहोश थी. जहां एम्बुलेंस में पीड़िता के साथ रेप की घटना सामने आई. कीर्तन आरोप लगाया कि एंबुलेंस में तीन चार लोकसभा थे और बेहोशी की हालत में मेरे साथ दुराचार किया गया. कविता की शिकायत पर ड्राइवर विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. 

वहीं पीड़िता के साथ एंबुलेंस गैंगरेप की घटना पर बिहार में विपक्ष प्रधानमंत्री और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. बिहार में नेता विपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने PM नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमकर हमला बोला है. 

तेजस्वी यादव ने एक्स पर प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा.  “प्यारे बंधुओं और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गया में होमगार्ड की बहाली में भाग लेने आई एक बेटी बेहोश होकर गिरी और उसी बेहोशी की हालत में प्रशासन द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया. बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगे? अपराधियों द्वारा संरक्षित दुराचारी राज कहेंगे? महाजंगल राज कहेंगे अथवा मोदी-नीतीश का कुशासन कहेंगे?”

https://x.com/yadavtejashwi/status/1948981559417020860

तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को दैत्य राज्य बताते हुए आगे लिखा लिखा, “मोदी-नीतीश के दैत्य राज में प्रतिदिन माताओं-बहनों-बेटियों और मासूमों की अस्मिता को ऐसे ही लूटा जा रहा है लेकिन मजाल है कि कोई मंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार की अनियंत्रित घटनाओं पर अपनी जुबान हिला सके?मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दो कथित डिप्टी की ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी आपराधिक है. अगर ऐसी घटनाओं पर भी पूर्वाग्रह से ग्रस्त कथित प्रबुद्ध और न्यायप्रिय लोगों का खून नहीं खौलता तो समझों ऐसे लोग अव्वल दर्जे के घोर जातिवादी और पक्षपाती लोग है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here