राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने हो गई. जहां एक सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से कम से कम 7 बच्चों की दबकर मौत हो गई. वहीं 27 बच्चे घायल हो गए और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
हादसे को स्कूल में करीब 60 से 70 बच्चे मौजूद थे. जहां लगभग सभी बच्चों को मलबे से निकाला जा चुका है. इमारत गिरने के बाद गांव में अपना तफरी मच गई. मौके पर स्थानीय लोगों, शिक्षकों और प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य अभियान चलाया गया और बिल्डिंग के नीचे दबे बच्चों को निकालने के लिए जेसीबी तक की मदद की गई.
कैसे हुआ हादसा?
ग्रामीण के अनुसार स्कूल की मदद काफी पुरानी और बिल्कुल जर्जर अवस्था में थी. काफी समय से इमारत की मरम्मत नहीं की गई थी. जिस कारण अचानक स्कूल की इमारत ढह गई. जर्जर इमारत में शिक्षण कार्य जारी था.
सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत का इस तरह से गिर जाना चिंता का विषय है. बच्चों की जान जोखिम में डालकर इस तरह के जर्जर स्कूल में पढ़ाया जा रहा है. राजस्थान में स्कूलों की स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुआ एक्स पर लिखा, “राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में हुई घटना पर शोक व्यक्त लिखा, “झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मृत्यु और अनेकों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. कांग्रेस के सभी साथियों से अपील है कि राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहायता प्रदान करें.”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.”
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए लिखा, “झालावाड़ के मनोहर थाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here