समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा द्वारा फेसबुक पर अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट करने के बाद हंगामा मच गया है. विवाद को बढ़ता देख राणा ने पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राणा को गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.
दरअसल करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्याय ने इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए उनसे शादी करने का प्रपोजल दिया था. राणा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं. मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं. घर मकान भी मेरा ठीक-ठाक है. जमीन जायदाद और माल की भी कमी नहीं है. मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है, मुरादाबाद में कई मकान हैं. इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं मैं उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे. मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है, कबूल है,कबूल है.“
हालांकि राणा ने वीडियो डिलीट कर दिया लेकिन तब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
पत्रकार ममता त्रिपाठी ने राणा की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए लिखा, “एक चुनी हुई सांसद के लिए ऐसी भाषा लिखने बोलने वालों को यूपी सरकार लगातार प्रश्रय देती है…ये करणी सेना का योगेन्द्र राणा है. सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की भरमार है जो महिलाओं के बारे में अनाप–शनाप बोलते लिखते रहते हैं. यूपी पुलिस महिला अपराध पर बिल्कुल उदासीन रहती हैं. पिछली बार चूड़ियाँ भेजने का सोचा था लेकिन इस बार भेज ही देंगे.“
https://x.com/MamtaTripathi80/status/1946531508061372705?s=19
पत्रकार अनिल यादव ने लिखा, “महिला सांसद इकरा हसन पर इस आदमी ने इतनी खराब टिप्पणी की है.कि उसे लिखा भी नहीं जा सकता है.”
https://x.com/AnilYadavmedia1/status/1946527267385172214?s=19
कविश अजीज नाम की एक एक्स यूजर राणा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लिखा, “बेशर्म करणी सेना का उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा है जो इक़रा हसन को शादी का प्रपोजल दे रहा है. ये कह रहा है ’मैं उन्हें घर नमाज पढ़ने की भी इजाजत दूंगा. मैं इक़रा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे’ पूछना यह है इसकी गिरफ्तारी होगी या नहीं?”