बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राजद, बीजेपी, जदयू और कांग्रेस समेत सभी पार्टी लोगों के बीच जाकर तरह-तरह के वादे कर रही हैं. बिहार में विपक्ष का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा रोजगार है. इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन की इंडियन यूथ कांग्रेस ने पटना में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया है.

इस रोजगार मेले में हजारों की संख्या में युवा रोजगार की उम्मीद में आए. कांग्रेस पार्टी की तरफ से आयोजित महारोजगार मेले के बाद से बिहार में सभी पार्टियों का प्रमुख चुनावी मुद्दा रोजगार बन गया है. इस रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ यह साबित करती है कि बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए.

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस महारोजगार मेले में उमड़ी हजारों युवाओं की भीड़ का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “बिहार के युवा आकांक्षी हैं, होनहार हैं, उनमें एक उज्जवल भविष्य की चाहत है लेकिन डबल इंजन ने उनके सपनों को रौंदा है.आज पटना में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजगार मेले में उमड़ा यह जनमानस बदलाव की दस्तक दे रहा है. यूथ कांग्रेस का बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए यह प्रयास सराहनीय है.”

यूथ कांग्रेस के उदय भानु चिब ने सोशल मीडिया पर पटना के ज्ञान भवन महा रोजगार मेले में कॉमेडी गांव की भीड़ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तस्वीरें पटना के ज्ञान भवन की है, जहां IYC महा रोजगार मेला के शुरू होने से पहले ही युवा सैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों की तादाद में नौजवान दरवाज़ों पर दस्तक दे रहे हैं- चेहरों पर उम्मीद, आंखों में सपना और दिल में रोजगार का जुनून है. सैकड़ों कंपनियां, हजारों नौकरियां आज इनका इंतज़ार कर रही हैं.”

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने 16 जुलाई को एक्स पर लिखे एक पोस्ट में उसकी जानकारी देते हुए लिखा था, “कांग्रेस का संकल्प है युवाओं को सम्मानजनक रोजगार. युवा कांग्रेस के तत्वधान में आयोजित महा रोजगार मेला में आ आ रही है जिसमें 120 कंपनियां, हज़ारों अवसर इस अवसर का लाभ उठाने वाले इच्छुक युवा आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में आएं और अपने हुनर को नई ऊंचाई दें.”

यूथ कांग्रेस द्वारा महारोजगार मेले में उमड़ी हजारों की भीड़ की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here