सावन के पवित्र महीने में शाकाहार और मांसाहार के बीच चल रही बहस के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिंदू संगठन ‘हिंदू रक्षा दल’ का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एक KFC रेस्टोरेंट पर कांवड़ यात्रा के दौरान मांस बेचने का आरोप लगाते जोरदार हंगामा किया और KFC को बंद कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हिंदू रक्षा दल के सदस्यों का आरोप है कि सावन के पवित्र महीने में KFC द्वारा मांस की बिक्री उनकी उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने सावन के महीने में कांवड़ मार्ग पर KFC को बंद किए जाने की मांग की.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिंदू रक्षा दल के सदस्य हाथ में भगवा झंडा लिए ‘जय श्री राम’ और ‘हर–हर महादेव’ का नारा लगाते हुए केएफसी रेस्टोरेंट के बाहर जुट जाते हैं. थोड़ी देर में केएफसी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर नारा लगाते हैं ’सावन में मांस नहीं बिकेगा’. उसके बाद हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने केएफसी रेस्टोरेंट शटर बंद कर दिया.
देखते-देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले पर विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नजदीकी थाने इंदिरापुरम में हंगामा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया से प्रतिक्रिया आई
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज के लहजे में लिखा, ’KFC को लाया कौन?
https://x.com/yadavakhilesh/status/1946092762031607910?s=19
बृहस्पति का राजदीप सरदेसाई में सोशल मीडिया पर इसे घोर मूर्खता बताते हुए लिखा, “एक स्वयंभू हिंदूवादी समूह ने गाज़ियाबाद में एक KFC आउटलेट पर धावा बोल दिया और उसे जबरन बंद करवा दिया. यह कहते हुए कि सावन के महीने में मांस नहीं बेचा जा सकता. कृपया चिकन न खाएँ, लेकिन दूसरों को क्यों रोक रहे हैं? और पुलिस फिर से कार्रवाई से क्यों गायब है? भगवान के लिए जियो और जीने दो!.
उन्होंने आगे लिखा हाल ही मैं बीजेपी सरकार के मंत्री द्वारा मटर पार्टी का जिक्र करते हुए पूछा, “वैसे, बिहार में भाजपा के एक सहयोगी की ‘मटन पार्टी’ का क्या हुआ?”
https://x.com/sardesairajdeep/status/1946083743552127146?s=19
वरिष्ठ पत्रकार दया शंकर मिश्रा ने इस मामले पर FIR होने के बाद लिखा, “सरकार केवल चंदा देने वालों का संरक्षण कर रही है? KFC को बंद कराने वालों पर FIR हो रही है. आम जनता को पीटने और हर दिन ढाबों को तोड़ने-फोड़ने वालों का अभिनंदन किया जा रहा है. ऐसा किस नियम के तहत हो रहा है!”
https://x.com/DayashankarMi/status/1946175824882975146?s=19
पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा, “ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा में KFC स्टोर है. वहाँ हिंदू संगठन के लोग पहुँच गए विरोध करने. सावन में नॉन वेज खाना बेचने से इनकी आस्था खंडित हो गई. भले ये ख़ुद खाएं न खाएं.”
https://x.com/iamnarendranath/status/1946044230222098676?s=19