बिहार में वेज और नॉनवेज को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. बिहार में नॉनवेज बहुत सारे लोगों का पसंदीदा भोजन होता है. लेकिन सावन के पवित्र महीने में ज्यादातर लोग नॉनवेज से परहेज करते हैं. इसी सावन के महीने में केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह द्वारा लोगों को दी गई मटन पार्टी के बाद हंगामा खड़ा हो गया. कांग्रेस और राजद समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने BJP और JDU पर जमकर निशाना साधा है.
आपको बता दें की बुधवार को बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के लिए भोजन का इंतजाम था भी किया गया था. जिसमें मटन भी शामिल था. मंत्री जी ने खुद से लोगों को भोजन खाकर जाने की अपील की थी. मंत्री द्वारा दी गई मटन पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद मंत्री जी घिरते नजर आ रहे हैं.
लगभग 2 साल पहले लालू यादव और राहुल गांधी द्वारा की गई मटन पार्टी की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हुई थी. 2023 में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव ने राहुल गांधी को अपने हाथों से मटन बनाकर खिलाया था . वहीं तेजस्वी यादव का सावन शुरू होने से पहले हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर PM मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था . PM मोदी ने और इसे सावन महीने में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया था.
वहीं अब केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई मटन पार्टी चर्चा के केंद्र में है. केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई मटन पार्टी पर RJD नेता और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे ढोंग और दोहरे चरित्र वाला बताते हुए एक्स पर लिखा, “ढोंग रच-रच ढकोसले फ़ैला, दूसरों के खान -पान में खोट निकालने वाले, कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूँकने वाले. कथनी करनी में अंतर हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले ये धर्म का मर्म छिपाते हैं. अपना थूका ही चाट जाते हैं, असल में ये दोहरे चरित्र वाले हैं”.
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने में मंत्री ही द्वारा दी गई मटन पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर मटन के भोज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सावन के महीने में मोदी-नीतीश का मटन पार्टी! धर्म के ठेकेदारों, डूब मरो“
https://x.com/srinivasiyc/status/1945493387743760750
वहीं ललन सिंह द्वारा दी गई मटन पार्टी पर आम लोगों और पत्रकारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी
पत्रकार रवीश कुमार ने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, “मटन बिहार के लोगों का प्रिय भोजन है. सावन में खाना चाहिए कि नहीं बवाल इस पर निर्भर करता है कि ललन सिंह किस तरफ़ हैं. अगर राजद के साथ होते तो बीजेपी तूफ़ान मचा देती लेकिन अब वे बीजेपी के साथ हैं तो मटन खाने पर भावनाएं आराम करेंगी. भड़कने से बचेंगी. राहुल गांधी को लालू यादव ने मटन बनाना सिखाया तो सावन के नाम पर तूफ़ान खड़ा किया गया. ज़रा कोई गोदी मीडिया ललन सिंह से पूछ कर देखे, ऐसा कड़ा जवाब मिलेगा कि मीट भात खाने निकल लेगा.“
https://x.com/ravish_journo/status/1945704645097058596
पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने व्यंग के लहजे में लिखा, “सावन में लग गई आग, कि दिल मेरा हाय..“
पत्रकार अनिल यादव ने तंज कसते हुए लिखा, ललन सिंह बिहार में सावन में मटन पार्टी दे रहे हैं. ललन सिंह का बकरा शाकाहारी होता है, विपक्ष का नेता अगर यही काम कर दे तो सत्ताधारी दल के इशारे पर सब मीडिया वाला घाघरा उठाकर लुंगी डांस करने लगता है. क्योंकि विपक्ष वालों का बकरा शाकाहारी नहीं मांसाहारी होता है.