बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर है. प्रदेश में मतदाता गहन पुनरीक्षण बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) कर रहे हैं. कई BLO कम समय और ज्यादा काम के दबाव के कारण दबाव परेशान हैं.

बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के अंतर्गत नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में BLO वजाहत अली फारूकी को गलत सूचना देने और काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन पर रिफाइनरी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

BLO फारूकी पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल को गहन पुनरीक्षण संबंधी गलत जानकारी दी और निर्धारित प्रक्रिया की विपरीत काम किया. जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया. निलंबन के बाद BLO फारूकी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनको गलत तरीके से जानबूझकर फंसाया गया है क्योंकि उन्होंने अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ मीडिया में आवाज उठाई थी.

ऑडियो क्लिप जारी कर किया खुलासा

BLO वजाहत अली फारूकी ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर खुलासा किया है कि ब्लॉक से महिला अधिकारी उन पर जल्दी-जल्दी फॉर्म अपलोड करने का दबाव बना रही थी. फारुकी ने आगे दावा करते हुआ कहा, “हम घर–घर जाकर मतदाता गहन पुनरीक्षण कर रहे थे के लेकिन ऑफिस से घर–घर न जाने की बजाय खुद ही फॉर्म भरकर सबमिट करने का दबाव बनाया जा रहा था.”

फारूकी द्वारा जारी किए ऑडियो क्लिप में साफ-साफ सुना जा सकता है कि महिला अधिकारी फारूकी को निर्देश दे रही है कि आप क्षेत्र में जाने की बजाय लोगों का डाटा खुद ही भरकर अपलोड करें. इस ऑडियो क्लिप में महिला अधिकारी द्वारा VDO अधिकारी और SDO अधिकारी पर शो–कॉज नोटिस जारी करने की बात भी कही जा रही है.

फारूकी ने दावा किया कि अधिकारी के दबाव में अब तक 1400 में से 1000 मतदाता फार्म भरकर जमा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here