देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले अनिल अंबानी की नेटवर्थ अब लगभग जीरो ही चुकी हैं. अनिल अंबानी को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी माना जाता है. राहुल गांधी कई बार अनिल अंबानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी कर चुके है.

दरअसल देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के लोन खाते को ‘फ्रॉड’ घोषित कर दिया है. एक समय ऐसा भी था रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) का दबदबा भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री था.  SBI ने   कंपनी के पूर्व डायरेक्टर अनिल अंबानी का नाम भी RBI को रिपोर्ट करने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ मामला 2016 से चल रहा था. 10 नवंबर 2020 में भी SBI ने कंपनी के खाते को फ्रॉड घोषित कर दिया था. जिसे दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था. लेकिन अब SBI ने फिर से रिलायंस कम्युनिकेशंस खातों को फ्रॉड घोषित कर दिया.

आपको बता दें कि कंपनी ने बैंक से 31,580 करोड़ रु. का लोन लिया था. एसबीआई ने आरकॉम पर लोन की शर्तों को तोड़ने एक आरोप लगाया है. SBI का आरोप है कि कंपनी के कर्ज का बड़ा हिस्सा अनधिकृत कामों के लिए इस्तेमाल किया गया.

अनिल अंबानी की कर्ज माफी को विपक्ष खासकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अनिल की कंपनियों को बैंकों द्वारा दिए हुए 49 हजार करोड़ रुपए कर्ज को मात्र 455 करोड़ रुपए में सेटल कर दिया गया. यानी कुल लोन का सिर्फ 0.91%  देकर अनिल अंबानी का लोन माफ कर दिया गया.

कांग्रेस लिखा, “देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अनिल अंबानी की कंपनी RCom के लोन अकाउंट को ‘फ्रॉड’ घोषित कर दिया है मतलब खुले तौर पर ये कहा जा रहा है कि अनिल अंबानी डिफॉल्टर हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी अपने इस चहेते पर लगातार मेहरबान हैं.”

कांग्रेस ने अनिल अंबानी का नाम लेते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को राफेल की डील दिलवाई थी. अनिल अंबानी पर फ्रांस में टेलीकॉम कंपनी से जुड़ा कर्ज था, जिसे रफा-दफा करवाया गया. अनिल अंबानी पर बैंकों का 49,000 करोड़ रुपए का कर्ज था, जिसे बाद में सिर्फ 455 करोड़ रुपए में सेटल कर दिया गया, मतलब सिर्फ 0.92% देकर मामला सेटल हो गया. दो दिन पहले ही अनिल अंबानी की कंपनी को डिफेंस सेक्टर की बड़ी डील मिली, इसके तहत वो भारत के लड़ाकू विमानों के रखरखाव का काम देखेंगे.”

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी सवाल करते हुए आगे लिखा,

1. एक आदमी जिसे भारत का सरकारी बैंक खुले तौर पर फ्रॉड बता रहा है, नरेंद्र मोदी उसे बड़ी-बड़ी डील दिलवाने में क्यों लगे हैं?

2. ऐसा क्या कारण है कि अनिल अंबानी के बड़े-बड़े लोन कौड़ियों के भाव में निपटाए जा रहे हैं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा, “सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली. क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? किसान हर दिन कर्ज में और गहराई तक डूब रहा है. बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीजल महंगा है. लेकिन MSP की कोई गारंटी नहीं. जब वो कर्ज़ माफ़ी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है.”

उन्होंने अनिल अंबानी दिए गए लोन का जिक्र करते हैं. करते हुआ आगे लिखा, “लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है. आज की ही खबर देख लीजिए. अनिल अंबानी का 48,000 करोड़ रुपए का SBI “फ्रॉड”. मोदी जी ने कहा था, किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे– आज हाल ये है कि अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो रही है. ये सिस्टम किसानों को मार रहा है – चुपचाप, लेकिन लगातार और मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं”.

पत्रकार रवीश ने भी अनिल अंबानी फ्राड केस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “क्या किसी का दिल नहीं पिघलता है? यहां अनिल अंबानी 30 हज़ार करोड़ का फ्राड करता है, कुछ नहीं. स्टेट बैंक ने कहा है. स्टेट बैंक ने भी ED को नहीं बुलाया CBI को नहीं लगाया? लेकिन आप लोगों का घर इस तरह से गिरा दिया जाता है.

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने कहा, “राफेल डील में अनिल अंबानी मोदी के पसंदीदा ऑफसेट पार्टनर हैं. क्या अंबानी ने कोई ऑफसेट किया भी है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here