वाराणसी में विकास के बड़े-बड़े दावों की पोल मात्र एक बारिश ने खोलकर रख दी. वाराणसी जिले में सड़कों की स्थित बदतर हो गई है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिस वाराणसी को क्योटो की तरह विकसित करने की बात कही गई थी. आज उसी वाराणसी में मानसून के आने के पहले की बारिश में सड़कों का बुरा हाल है.
वाराणसी में केंद्र और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाएं चल रही हैं. जिसको मोदी सरकार द्वारा खूब प्रचारित किया जाता है. लेकिन उन्ही योजनाओं और विकास की पोल मात्र एक बारिश ने खोल दी. गुरुवार को गिल्ट बाजार चौराहे के पास एक स्कूल के सामने सड़क धंस गई. जिसमें लगभग 12 फीट गड्ढा हो गया.गड्ढे के चारों ओर प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की गई.
सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको शेयर करते हुए कांग्रेस समेत तमाम लोग मोदी सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से वाराणसी में धंसी सड़क का वीडियो शेयर करते हुए तंज किया, “नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस का विहंगम दृश्य. स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क के बीच बनाया गया तालाब”
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का क्या अद्भुत विकास हुआ है आप भी देखिए.”
समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी.सिंह ने लिखा, “आप मुस्कुराइए की आप बनारस में हैं. शहर को एयरपोर्ट से जोड़ने वाली सबसे VIP सड़क 12 फीट धंस गई”
पत्रकार रणविजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, बनारस के विकास का पूरा क्रेडिट हमारे मोदी जी का है. बनारस का विकास देख लीजिए. सड़क के बीच स्विमिंग पूल बनवाया गया.”