दक्षिण भारतीय राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र में भाषा विवाद एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर आए दिन किसी न किसी तरह का विवाद होता रहता है. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) लगातार हिंदी का विरोध कर रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीट दिया जाता है क्योंकि वह मराठी नहीं बोलता है.
शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक की पिटाई कर दी. मनसे कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मनसे कार्यकर्ता दुकानदार से कहता है कि महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलनी होगी.
मनसे कार्यकर्ता दुकानदार से पूछता है कहां रहते हो?
दुकानदार जवाब देता है: महाराष्ट्र
फिर वह पूछता है कि महाराष्ट्र में कौन सी भाषा बोली जाती है?
दुकानदार बोलता है: सभी भाषा
इस पर एक अन्य कार्यकर्ता ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ देता है.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
दुकानदार की पिटाई के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई पुलिस ने मामले की गंभीर को देखते हुए रविवार को लिखित शिकायत दर्ज की. मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
सरकार को वापस लेना पड़ा फैसला
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में उस समय हिंदी का विरोध तेज हो गया जब राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में पांचवी तक हिंदी भाषा को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाए जाने का आदेश दिया. लेकिन इसका विरोध होने पर 29 जून को सरकार ने फैसला वापस ले लिया था. सरकार के इस फैसले का विरोध सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने किया.